श्री रिद्धी सिद्धी हनुमान मंदिर ,बगड
झुंझुनू दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर यह मंदिर स्थित है |इस विशाल मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा २५ फरवरी २००२ को हुयी थी | इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति के अलावा अन्य देवी देवताओं की मूर्तिया भी विराज मान है | हनुमान जी की संगमरमर की मूर्ति आशीर्वाद मुद्रा में गर्भ गृह में विराजमान है |
गर्भगृह के के सामने बड़ा सभा मंडप है जिसमें दाहिनी ओर राम दरबार और शिरडी के साईबाबा की मूर्तिया स्थापित है बाई और मा भगवती की शेर पर सवार अभय प्रदान करती संगमरमर की मूर्ति है इससे कुछ आगे शिव पार्वती और गोद में बाल गणेश की मूर्ति पर्वत खंड पर विराजित है | बाहर के हिस्से में दोनों तरफ बहुत सुन्दर बगीचा बना हुआ है | जहां विश्राम किया जा सकता है |
यह मंदिर राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित होने की वजह से यंहा जात्रीयो का आवागमन बना रहता है | मंगलवार और शनिवार को यंहा ज्यादा दर्शनार्थी आते है | इस मंदिर के बाहर इसी नाम से एक रेस्टोरेंट बना हुआ है जिसमें शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलता है |
Labels:
धार्मिक स्थान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आप यहां तक आ गए है तो दो शब्द जरूर लिखे |स्पैम से बचने हेतु टिप्पणी मोडरेशन किया हुआ | बहुत शीघ्र ही आपकी टिप्पणी यंहा दिखने लगेगी | |